प्रदेश अध्यक्ष सहित योगी पहुंचे दिल्ली, उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर अमित शाह और नड्डा के साथ बैठक

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह  और प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल को दिल्ली बुलाया गया है. यहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनकी बैठक होगी. कयास लगाये जा रहे हैं कि यह बैठक यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बुलाई गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. वे कुछ ही देर में बैठक में शामिल होंगे. बैठक गृहमंत्री अमित शाह के घर पर होगी.

दरअसल, यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर पार्टी नेतृत्व तैयारियों में जुटा हुआ है. अभी कुछ दिन पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी के दो दिवसीय दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने पार्टी पदाघिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया था. साथ ही यह संकेत भी दिया था कि आने वाले चुनाव में नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है।

इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी यूपी के दौरे पर आए थे. यहां उन्होंने मिर्जापुर जिले में विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास और रोप-वे का उद्घाटन किया था. अब इसे संयोग कहें या चुनावी रणनीति, बीजेपी अयोध्या में राम मंदिर बनारस में विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद अब विंध्याचल की ओर चलने जा रही है. पूरे कानपुर-प्रयागराज-गोरखपुर बेल्ट में विंध्याचल धाम को लेकर खूब मान्यता है. करोड़ों भक्त हैं जो हर साल वहां दर्शन को पहुंचते हैं. ऐसे में बीजेपी के उस तीर्थस्थल के विकास का एजेंडा निश्चित तौर पर करोड़ों हिंदुओं के दिल को भाएगा।

बता दें, सीएम ने गुरुवार को विधानसभा में बोलते हुए कई घोषणाएं की. उन्होंने 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और प्रतियोगी छात्रों को परीक्षा भत्ता देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 28 फीसदी की बढ़ोतरी करने, भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाने, आशा संगिनी, आंगनवाड़ी सहायिका, रोजगार सेवकों के मानदेय में बढ़ोतरी, अधिवक्ताओं की सुरक्षा निधि में इजाफा करने और संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की है।

Related Posts