पृयागराज। गृह मंत्री अमित शाह ने आज संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी, योग गुरु बाबा रामदेव और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने भी पानी डाला। अमित शाह जब स्नान कर रहे थे
इससे पहले अमित शाह ने स्नान किया। इस दौरान सभी संतों ने मिलकर उनके ऊपर संगम का पानी डाला। जब योगी रामदेव के साथ स्नान कर रहे थे बच्चे की तरह बिहेव कर रहे थे। वहीं अमित शाह इस दौरान संतों के साथ खड़े होकर उन्हें देख रहे थे। योगी हंस हंसकर स्नान आकर रहे थे। शाह ने 10 मिनट तक संगम में स्नान किया। अमित शाह आज साधु-संतों के साथ स्नान भी करेंगे।
इधर साधु संतों का धर्म संसद शुरू हो गया है। महाकुंभ में मौजूद संत धर्म संसद की बैठक में सनातन बोर्ड के गठन का ऐलान करेंगे। इसमें चारों शंकराचार्य, 13 अखाड़े के अलावा हजारों की संख्या में साधु संत शामिल हो रहे हैं। इस फैसले पर मुहर लगते ही हिंदुओं को सनातन बोर्ड मिल जाएगा। सनातन बोर्ड में पूरे देश के 200 प्रमुख मंदिरों को शामिल किया गया है। बोर्ड में अध्यक्ष, महामंत्री, मार्गदर्शक मंडल समेत अन्य पदाधिकारी कौन होगा इसका चुनाव कर लिया गया है।