उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. 3 जिलों के जिला मजिस्ट्रेट बदल दिए गए हैं. सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2009 बैच के अधिकारी विजय किरण आनंद को जिला मजिस्ट्रेट (DM) बनाया गया है.

IAS अधिकारी सेल्वा कुमारी डीएम के पद पर पहले मुजफ्फरनगर में तैनात थीं, उन्हें अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है. आईएएस अधिकारी चंद्रभूषण सिंह अलीगढ़ के डीएम थे, उन्हें मुजफ्फरनगर का डीएम बनाया गया है. सेल्वा कुमारी जहां 2006 बैच की हैं, वहीं चंद्रभूषण सिंह 2008 बैच के IAS अधिकारी हैं.

आईएएस अधिकारी अरविंद सिंह जो लखीमपुर के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) पद पर तैनात थे, उन्हें कानपुर विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।अरविंद सिंह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. IAS मधुसूदन नागराज, हुगली वाराणसी के सीडीओ थे, उन्हें मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है. मधुसूदन नागराज 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

वाराणसी के नगर आयुक्त गौरंग राठी को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है. गौरंग राठी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वहीं आईएएस शिवशरंप्पा जीएन को कानपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है. पहले इनकी तैनाती देवरिया के सीडीओ पद पर थी. ये 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.।

2015 बैच के IAS अधिकारी आशीष कुमार गोरखपुर के वीसी के पद पर तैनात हैं, उनका तबादला सहारनपुर हो गया है. अब इन्हें सहारनपुर विकास प्राधिकरण का वीसी बनना है. IAS प्रेम रंजन सिंह, अलीगढ़ के नगर आयुक्त थे, उन्हें गोरखपुर का वीसी बनाया गया है।

IAS अदुसुमिल्ली वी राजामौली सहारनपुर के मंडलायुक्त थे, उन्हें हटा दिया गया है. ये 2003 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे आईएएस अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम को सहारनपुर का कमिश्नर बना दिया गया है. ये 2005 बैच के अधिकारी हैं.

IAS अदुसुमिल्ली वी राजामौली को आयुक्त खाद्य रसद की जिम्मेदारी दी गई है. IAS मनीष चौहान को आयुक्त खाद्य रसद से सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है. मनीष चौहान 2000 बैच के अधिकारी हैं. वहीं IAS अरविंद कुमार चौहान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।

Related Posts