योगी सरकार के मंत्री पलटू राम ने दिया शर्मनाक बयान : “सपा को वोट देना मतलब अपनी बहन-बेटी का सौदा करना है”

बलरामपुर,  विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, इसके पहले  नेताओं का एक दूसरे पर कीचड़ उछालने तथा तंज़ कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार में सैनिक कल्याण एवं होमगार्ड राज्य मंत्री तथा बीजेपी नेता पलटूराम ने एक बेहद शर्मनाक और आपत्तिजनक बयान सामने आया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/horrific-accident-speeding-car-collided-with-divider-two-killed-three-seriously-injured/

पलटू राम ने सिंह मोहानी में आयोजित जनसभा में कहा कि सपा को वोट देना मतलब अपनी बहन-बेटी का सौदा करना है। जिसका विडियों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वहीं, इस वीडियो पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि बीतें 5 जनवरी को गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के सिंह मोहानी में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री पलटूराम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इस तरह का शर्मनाक विवादित बयान दे दिया। जिसके बाद सियासी गलियारों में इस बयान चर्चा बरकरार है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/cold-record-will-be-broken-in-north-india-freezing-cold-imd-issued-alerts/

Related Posts