लखनऊ, यूपी में अगले पांच दिनों तक हीट वेव के लिए पूर्वानुमान है। योगी सरकार ने सजगकता बरतने का आदेश दिया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि इस दौरान जनहानि व पशुहानि न हो इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
शहर के साथ-साथ से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता रहे। कहीं भी पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिये। मुख्य सचिव ने मंगलवार को मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों के साथ विडिओ कॉन्फ्रंसिंग में यह निर्देश दिए। भीड़भाड़ वाले स्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाये। जहां आवश्यक हो टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करा लिया जाये कि गौआश्रय स्थलों में पानी की उपलब्धता रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी अस्पतालों में ओआरएस, दवाई व कोल्ड रूम की उपलब्धता रहे और सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर रहें। मुख्य सचिव ने कहा कि हीट वेव के दौरान फायर सेफ्टी बेहद महत्वपूर्ण है। सभी पब्लिक प्लेसेज-अस्पताल, होटल आदि में फायर सेफ्टी के लिये समुचित प्रबंध हो। सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराकर अवशेष कार्यों को पूरा करा लिया जाए।
उन्होंने कहा कि गर्मी के उपरांत बारिश का मौसम शुरू हो जायेगा। गत वर्षों में हुई क्षति का आंकलन करते हुये बाढ़ के लिये बेहतर कार्ययोजना बनायी जाये, जिससे बाढ़ का प्रकोप न्यूनतम रहे। सभी तटबंधों का निरीक्षण करा लिया जाये, जहां मरम्मत की आवश्यकता हो, करा दी जाये। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम से पूर्व नाला व नालियों की सफाई सुनिश्चित करा ली जाये और नालियों से निकलने वाले कचरे को वहां से हटवा दिया जाए।
राजस्व विभाग के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि 3 से 5 वर्ष के लम्बित मामलों को तत्परता से निस्तारित कराया जाये राजस्व वादों के निस्तारण में रुचि न लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव राजस्व पी0 गुरुप्रसाद, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।