



गाजियाबाद , ज़हर उगलने में माहिर डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पुलिस अधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शुक्रवार को मामला दर्ज हुआ था।
हालांकि इसके बाद भी नरसिंहानंद गिरी ने अपनी ज़बान पर काबू नहीं रखा और बीती रात एक नया वीडियो जारी करते हुए एकबार फिर गांधीजी के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं साथ ही कहा कि वह गांधीजी को राष्ट्रपिता नहीं मानता। इस वीडियो में गिरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन तो होना ही है, आज नहीं तो कल होगा। वीडियो में गिरी ने खिलाफ FIR दर्ज होने का स्वागत किया और वीर सावरकर, नाथूराम गोडसे को अपना आदर्श बताया।
वीडियो में नरसिंहानंद गिरी ने कहा, ‘दुनिया में कोई भी किसी भी मजबूरी से गांधी को अपना बाप मान ले, मैं गांधी को अपना बाप नहीं मानता। मैं गांधी और नेहरू को मानव इतिहास का सबसे बड़ा गद्दार मानता हूं, जिसके कारण हम 100 करोड़ हिंदुओं के पास एक इंच भी जगह नहीं है अपना देश कहने के लिए और मैं इन्हें अपने राष्ट्र का पिता नहीं मानता। जिन्होंने माना होगा उन्होंने माना होगा, आप आज मानते हैं तो मानते होंगे, मैं नहीं मानता। मैं गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता, और ना ही कभी मैं आगे मानूंगा।’
आगे थाने में आत्मसमर्पण करने की बात छेड़ते हुए उसने कहा, ‘शनिवार को हमारे यहां एक्स मुस्लिम्स वो लोग जो इस्लाम को छोड़ चुके हैं, उनका एक छोटा सा अधिवेशन है, यहाँ उस पर आतंकवादी कार्रवाई का खतरा है, ऐसे में मैं अपने साथियों को छोड़कर नहीं जा सकता। तो कल के लिए आप मुझे क्षमा करें, कल मैं किसी भी तरह से आत्मसमर्पण नहीं करूंगा, कल यहीं मंदिर में रहूंगा, परसों रविवार को, सोमवार को तो मुझे यूं भी अनशन करना था। अगर आप मुझे आज्ञा दें, दो दिन मंदिर में बहुत जरूरी काम है, सोमवार को सुबह ही मैं कमिश्नर अजय मिश्रा जी के ऑफिस में अकेला जाकर आत्मसमर्पण कर दूंगा।’
आगे उसने कहा, ‘मैं कोई शक्ति प्रदर्शन या दिखावा करने नहीं जाऊंगा। बड़े गर्व से कमिश्नर के कार्यालय जाऊंगा, जो करना चाहो कर लो, पहले मरवा दो, बाद में मरवा दो, पिटवा लो, कटवा दो, कुछ भी करो, लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। जो भी होगा देखा जाएगा, मां और महादेव हिंदुओं के विरोधियों, हिंदुओं के दुश्मनों को, विशेष रूप से गद्दारों को अपने आप देखेंगे। एक बात याद रखिए योगीजी, परिवर्तन तो होना ही है, आज नहीं तो कल होगा, गद्दारों की आंखों में पर प्रायश्चित का जल होगा। जो होगा देखा जाएगा, कर लीजिए जो कर सकते हैं।’
इससे पहले शनिवार को गाजियाबाद के वेव सिटी थाना प्रभारी ने नरसिंहानंद के खिलाफ अपराधिक मानहानि और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया था। वेव सिटी थाना प्रभारी सर्वेश कुमार पाल ने अपने ही थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें शिव शक्ति धाम पीठ डासना और डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि द्वारा पुलिस अधिकारियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इतना ही नहीं, यति नरसिंहानंद गिरि ने गाजियाबाद कमिश्नरेट के एक राजपत्रित अधिकारी को लेकर गाली-गलौज करते हुए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि यति नरसिंहानंद गिरि द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से अपराधिक मानहानि की गई।