यादव का दिल्ली AIIMS में सफल ऑपरेशन, तेजस्वी यादव ने बताया कैसी है अब तबीयत

नई दिल्ली, बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स (AIIMS) लाया गया था। जहां आज यानी गुरुवार 03 अप्रैल को सफल ऑपरेशन हुआ है।

ऐसा बताया जा रहा है कि लालू यादव पीठ में गहरे जख्मों के कारण गंभीर बीमार थे।

साथ ही, उनका ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ गया था। ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का बाद लालू यादव को आनन-फानन में पटना के पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया था। हालांकि, देर शाम तक उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार देखा गया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया।

टीवी 9 की खबर के मुताबिक, लालू यादव का गुरुवार 3 अप्रैल को एम्स के सीनियर डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया, जो सफल रहा है। ऑपरेशन के बाद लालू यादव को आईसीयू के सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही, उनकी सेहत में जल्द सुधार होने की संभावना जताई जा रही है। अस्पातल में लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और अन्य सदस्य भी मौजूद हैं।

लालू यादव की सेहत के बारे में RJD नेता और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कहा, ‘लालू जी की तबीयत पहले से बेहतर है वह डॉक्टरों के निगरानी में है। वह एम्स में भर्ती हैं। वह रिकवर जल्दी कर रहे हैं। करोड़ों लोगों की दुआएं और प्रार्थना का असर दिख रहा है।’ तेजस्वी ने आगे कहा कि उनकी पीठ और हाथ पर घाव हो गए, जिनका इलाज ऑपरेशन के जरिए होने की उम्मीद है।

इससे पहले, पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि लालू यादव को दिल्ली एम्स के कार्डियोथोरेसिक और न्यूरोसाइंसेस सेंटर में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि लालू यादव को पीठ में गंभीर सूजन और कई तरह की परेशानी थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना से दिल्ली ले जाया गया।

दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल लालू यादव की हालत स्थिर है और वो अभी कुछ दिन दिल्ली एम्स में ही भर्ती रहेंगे। एम्स के डॉक्टर लगातार लालू प्रसाद यादव की सेहत पर नजरें बनाए हुए हैं।

Related Posts

hi Hindi