WWE पहलवान खली अब राजनीतिक दंगल में लड़ेंगे कुश्ती, केजरीवाल को दांव देकर कमल का थामा हाथ

चंडीगढ़, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले WWE पहलवान द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इससे पहले पिछले साल ग्रेट खली और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/caution-the-child-swallowed-the-toy-battery-while-playing-the-game-painful-death-due-to-acid-spread-in-the-body/

इसके बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। अटकलें लगाई जा रही थी कि पंजाब चुनाव से पहले वह आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि गुरुवार को उन्होंने भाजपा का हाथ थाम लिया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/due-to-deteriorating-chemistry-paper-the-girl-student-committed-suicide-by-hanging-was-unable-to-study-properly-due-to-online-class/

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फेसबुक पर मुलाकात का फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि द ग्रेट खली को दिल्ली में बिजली-पानी, स्कूल और अस्पताल में किया गया काम काफी पसंद आया। उन्होंने यह भी लिखा कि अब यह काम पंजाब में भी करना होगा। हम सब मिलकर पंजाब को बदलेंगे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/voting-continues-for-58-seats-in-11-districts-of-western-up-know-the-details-of-seats/

द ग्रेट खली जिला सिरमौर के नैनीधार के रहने वाले हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग से लौटने के बाद लंबे समय से वह पंजाब में ही रह रहे हैं। पंजाब में खली की जबरदस्त फैनफॉलोइंग है। हालांकि केजरीवाल से मुलाकात के बाद खली ने कहा था कि फिलहाल अभी कुछ ऐसा विचार नहीं है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/electric-flying-bike-has-arrived-park-anywhere-know-features-and-price/

रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली कृषि कानूनों का विरोध भी कर चुके हैं। किसान आंदोलन के समय उन्होंने कहा था कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/india-won-the-odi-series-with-a-44-run-defeat-by-west-indies/

वह देश के हर किसान के साथ खड़े हैं। सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान सड़कों पर आ रहे हैं। किसानों पर जबरन कोई अध्यादेश थोपे गए तो ऐसे ही धरने-प्रदर्शन होंगे। दिलीप सिंह राणा ने कहा था कि किसान का बेटा हूं। किसानों के संघर्ष और जज्बातों को अच्छी तरह से समझ सकता हूं। केंद्र सरकार सोच समझकर कोई फैसला ले।

https://aamawaz.dreamhosters.com/prasar-bharati-has-asked-for-applications-for-those-who-want-to-join-the-media-know-what-is-the-whole-process/

Related Posts