दुनिया का सबसे उम्र दराज दूल्हा, 90 साल की उम्र मे पाँचवी शादी

रियाद, सऊदी अरब के अफीफ प्रांत में एक बुजुर्ग द्वारा पांचवी शादी करने का एक मामला सामने आया है। इस बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे यूजर्स उसे बधाई देते हुए दिखाई दिए है।

बुजुर्ग की पांचवी शादी पर बोलते हुए उसके पोते ने कहा है कि “इस शादी के लिए मेरे दादाजी को बधाई, आपके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं।” अपनी शादी पर बोलते हुए बुजुर्ग ने अरेबिया टीवी को एक इंटरव्यू दिया है और उसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने एक सुन्नत को अदा किया है और इस दौरान वे अविवाहित लोगों को जल्द शादी करने की भी सलाह दी है।

खाड़ी देश सऊदी अरब के अफीफ प्रांत के नासिर बिन दहैम बिन वाहक अल मुर्शीदी अल ओताबी 90 साल के है और इस उम्र में उन्होंने अपनी पांचवी शादी की है। नासिर बिन ने यह शादी रचाकर देश के सबसे उम्रदराज दूल्हा बन गए है।

बता दें कि शादी के बाद नासिर बिन अभी अपनी नई बेगम के साथ हनीमून पर है। अपनी शादी पर इंटरव्यू देते हुए नासिर बिन ने कहा है कि उनकी अच्छी सेहत का राज उनकी शादी है और बच्चे पैदा करना है। नासिर बिन ने यह भी कहा है कि वे आगे और शादी करने की इच्छा रखते है।

90 साल की उम्र में शादी करने वाले नासिर बिन ने शादी के कई फायदे गिनाए है। उन्होंने कहा है कि ‘मैं अपने हनीमून पर आया हूं और फिलहाल काफी खुश हूं।’ उनके अनुसार, शादी एक ऐसा बंधन है जिसे शरीर के सुख और आराम के लिए किया जाता है।

ऐसे में जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि बुढ़ापे में शादी क्यों किया तो इस पर वे बोले कि क्या कही इस बात से मना किया गया है कि बुढ़े शादी नहीं कर सकते है। नासिर बिन ने शादी को धर्म और परंपराओं की रक्षा बताया है।

Related Posts