लखनऊ. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह ने आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘जल जीवन मिशन’ में घोटाले का आरोप लगाया। ‘जल जीवन मिशन’ में घोटाले का आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा ‘जल जीवन मिशन’ में घोटाले का खुलासा किया था। ‘जल जीवन मिशन’ में 30-40% अधिक दाम पर काम कराया गया। जिसकी पुष्टि भी खुद अधिकारियों ने की थी।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा ‘जल जीवन मिशन’ घोटाले मामले में यूपी सरकार में मंत्री ने तमाम दलीलें दी और ‘रश्मि मेटैलिक के लिए मंत्री कसीदे पढ़ रहे थे। मंत्री ने ‘5000 हजार करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है और कंपनी ने 10 लाख की मानहानि का नोटिस भेजा है। मेरे वकील इसका कोर्ट में जवाब देंगे। यहां का कानून हमें तमाम अधिकार देता है।
यूपी प्रभारी संजय सिंह ने महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत मामले में बडा बयान दिया है। सांसद संजय सिंह ने कहा मैंने मामले की CBI जांच की मांग की थी। सच लोगों के सामने आना चाहिए। ‘मुझे संतोष सरकार CBI जांच करा रही’, ‘अब सच जो भी होगा सामने आ जाएगा’।