टॉस जीता पर मैच के साथ सीरीज़ भी गवाँई, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली, भारत टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी हार गया है। दूसरे वनडे में भारत को अफ्रीका ने 7 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही टीम के हाथ सीरीज भी निकल गई है।

भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से केएल राहुल शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. 63 पर भारत ने पहला विकेट गंवाया. शिखर धवन 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली शून्य रन ही बना सके. इसके बाद केएल राहुल ने 55 ऋषभ पंत ने 85 रन बनाकर भारत की पारी को मजबूत किया।

 

श्रेयस अय्यर सिर्फ 11 रन बना सके. वेंकटेश अय्यर 22 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल ठाकुर ने 40 रवींचंद्रन अश्विन 25 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए. तबरेज शम्सी ने दो विकेट चटकाए. मगाला, मार्कराम, केशव महाराज एंडिले ने एक-एक विकेट चटकाए.

 

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की ओर जेनेमन मिलान क्विंटन डिकॉक ने जबर्दस्त शुरुआत की शतकीय साझेदारी निभाई. दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 132 रन पर गिरा. क्विंटन डिकॉक को 78 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने एलबीडब्ल्यू किया. इसके बार 212 के स्कोर पर दूसरा विकेट मलान के रूप में गिरा. वह शतक से चूक गए. 91 के निजी स्कोर पर बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

 

214 के स्कोर पर बावुमा को युजवेंद्र चहल ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. उन्होंने 35 रन बनाए. इसके बाद मार्कराम दुसैन ने दक्षिण अफ्रीका के लक्ष्य तक पहुंचाया. मार्कराम 37 दुसैन भी 37 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

Related Posts