डॉयल 112 के महिला कर्मचारियों को मिला राजनीतिक समर्थन सपा ने लगाए पोस्टर और कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सीएम योगी को लिखा पत्र

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डायल 112 पर संविदा पर कार्यरत महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर संविदा कर्मचारियों को उचित मानदेय देने के साथ ही अन्य सरकारी सुविधाएं भी देने की मांग की है।

अजय राय ने सीएम योगी को पत्र लिखकर कहा है कि इनको न्यूनतम 18 हजार रुपये वेतन दिया जाए। साथ ही नौकरी की सुरक्षा के लिए नियमावली बनाकर कम से कम 15 साल तक उनकी नौकरी सुरक्षित की जाए। प्रत्येक माह दो छुट्टियां प्रदान की जाएं।

अजय राय ने कहा है कि आंदोलनरत संविदा कर्मचारियों को किसी भी तरह प्रताड़ित न किया जाए। इसके अलावा अजय राय ने मांग की है कि संविदा कर्मचारियों को लेकर उठाई गई मांगों को आज ही मान लिया जाए तो अच्छा रहेगा।

इसी कड़ी में महिला कर्मियों को समाजवादी पार्टी का भी समर्थन मिला है जहां एक ओर उनके समर्थन में 1090 चौराहे पर पोस्टर लगाए तो वहीं दूसरी ओर उनके लिए आंदोलन की बात कही

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर प्रदर्शन को योगी सरकार ने गंभीरता से लेते हुए दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें अब डॉयल 112 की कमान अब नीरा रावत को सौंपी गई है।

सरकार ने इस मामले के बाद यूपी में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। डॉयल 112 के एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटाकर अब इसकी जिम्मेदारी नीरा रावत को सौंपी गई है। वहीं डीजी सहकारिता आनंद कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग का डीजी बनाया गया है।

दरअसल, यूपी की राजधानी लखनऊ में डॉयल 112 की महिला कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने मंगलवार को सीएम आवास की तरफ मार्च किया था लेकिन बीच में ही उनको रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारी को हटाने की कोशिश की गई, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। हालांकि बाद में पुलिस ने इनको वहां से हटा दिया।

बताया जा रहा है कि डॉयल 112 की महिला कर्मचारी सोमवार से ही वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर काम बंद कर दिया था। इसकी वजह से डॉयल 112 की सेवाएं कई जिलों में बंद हो गईं। इसके बाद ये महिलाएं नियुक्ति पत्र की मांग और वेतन में बढ़ोत्तरी को लेकर धरने पर बैठ गईं। धरने को देखते हुए वहां पीएसी तैनात कर दी गई थी।

Related Posts