लखनऊ, चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास ड्यूटी कर रही महिला सिपाही पूनम पर मंगलवार देर रात हमला किया गया। सिर पर डण्डे के वार से सिपाही गम्भीर घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम ने दो लोगों को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी निकले सैन्यकर्मी
इंस्पेक्टर नाका मनोज मिश्र के अनुसार पूनम चौकी के पास मौजूद थी। तभी सेना की वर्दी पहने दो लोग चौराहे के पास घूमते दिखाई पड़े थे। उनकी गतिविधि पर पूनम को शक हुआ था। वह पूछताछ के लिए युवकों के पास गई थी। तभी युवकों ने पूनम के पास से डंडा छीन कर हमला किया था, जिससे सिपाही के सिर में चोट लगी है।
मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस कर्मी पर सैन्यकर्मियों को हमला करते देख अफरा तफरी मच गई थी। इस बीच पीआरवी कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह लोग सैन्यकर्मी है। उनसे पूछताछ कर यूनिट को सूचना दी गई है। दोनों के खिलाफ शांतिभंग करने की धारा में कार्रवाई की जा रही है।