नई दिल्ली मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ नया मोड़ सामने आ रहा है। अब खबर मिल रही है कि इस मामले में फरार चल रहा मुख्य गवाह किरण गोसावी सरेंडर करने के लिए तैयार है।
किरण गोसावी वो ही प्राइवेट डिटेक्टिव है, जिसकी फोटो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ वायरल हुई थी, जिसने काफी सवाल खड़े किए थे। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक गोसावी जल्द ही लखनऊ में सरेंडर करेगा। एनसीबी की कार्रवाई के बाद लापता शख्स के खिलाफ लुकआउट नोटिस चस्पा किया गया है।
वहीं मुंबई के इस मामले में लखनऊ में आत्मसमर्पण करने के सवाल पर केपी गोसावी ने बताया कि उनको वहां जान का खतरा महसूस होता है। इसी के साथ लेने देने के दावों के बारे में गोसावी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। गोसावी के मुताबिक मैं यह पहली बार सुन रहा हूं। उन्होंने आगे दावा किया कि वह 2 अक्टूबर से पहले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े से नहीं मिले थे।
गौरतलब है कि प्राइवेट डिटेक्टिव केपी गोसावी क्रूज शिप छापे के दौरान और बाद में आर्यन खान के साथ एनसीबी के ऑफिस में मौजूद थे। दोनों जगहों पर आर्यन खान के साथ उनकी सेल्फी और वीडियो ने एनसीबी की जांच पर सवाल खड़े किए हैं। महाराष्ट्र के कई नेताओं ने सवाल पूछते हुआ कहा था कि एक व्यक्ति जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने स्वतंत्र गवाह के रूप में नामित किया है, उसे छापे और एजेंसी के कार्यालय में क्यों मौजूद होना चाहिए और एक हाई-प्रोफाइल आरोपी के साथ सेल्फी लेनी चाहिए।
आपको बता दें कि कल यानी रविवार को गोसावी के खिलाफ एक शख्स जिसका नाम प्रभाकर सेल था, जो खुद को केपी गोसावी का बॉडी गार्ड बताकर दावा कर रहा था (एजेंसी के गवाहों में से एक है) वह एक कार में मौजूद था, जब गोसावी सैम डिसूजा के साथ पैसों को लेकर टेलीफोन पर बातचीत कर रहा था। प्रभाकर सेल ने दावा किया कि उन्होंने केपी गोसावी को यह कहते हुए सुना कि उन्हें 25 करोड़ मांगना चाहिए और फिर 18 करोड़ पर समझौता करना चाहिए, जिसमें से 8 करोड़ एनसीबी के जांच के प्रभारी अधिकारी समीर वानखेड़े के लिए थे।