लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत यूपी के पश्चिम से लेकर पूरब तक के सभी जनपदों में इन दिनों कड़ाके की ठंडक है, यही नहीं रह-रहकर दिन में सूर्यदेव दर्शन तो दे रहें मगर चंद पलों बाद ही शीतलहर के चलते वो भी गुम हो जा रहे हैं।
रविवार को तड़के से ही लखनऊ में बुरी तरह घना कोहरा छाया रहा। हालांकि 14 जनवरी मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर दोपहर बाद से ही बाजारों में खरीददारों की चहल-पहल बढ़नी शुरू हुई।
वैसे अधिकांश शहर वासी जोकि गृहस्थ वर्ग से हैं वो अगले दिन 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति पर्व यानी खिचड़ी मना रहें। वैसे भी हाड़ कंपाने वाली ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पूवार्नुमान जारी किया। वहीं शहर के कुछ गृहणियों और नागरिकों से बात की गई तो उनका यही कहना रहा कि वो वीकेंड को लेकर बाहर निकलने का प्लान बनाये थे, मगर आज तो जैसे लखनऊ में शिमला की ठंडक का एहसास हो रहा। वहीं मौसम विभाग ने शीतलहर, घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की है। अच्छी धूप न निकलने की वजह से दिन से ही गलन शुरू हो गई और रात होते -होते और बढ़ गई।
जिस प्रकार मौसम विभाग ने बताया है उस हिसाब से प्रदेश में 2 दिनों में शीतलहर, घने कोहरे का प्रकोप रहेगा। वहीं विभाग ने यूपी के अधिकांश जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा कि प्रदेश के ये सभी जिले शामिल हैं जहां शीत लहर और घने कोहरे की आशंका है। वहीं ऐसी भीषण ठंडक को ध्यान में रखते हुए देर शाम डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जिले के नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों के अवकाश दो दिनों के लिये बढ़ा दिये हैं, ऐसे में अब 17 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। जबकि कक्षा आठ से आगे तक के क्लॉस के बच्चों की स्कूल टाइमिंग बढ़ा दी गई है।