‘मन्नत’ छोड़ इस नई जगह क्यों शिफ्ट हो रहे हैं शाहरुख खान!, आखिर क्या है वजह

मुम्बई, Shahrukh Khan का घर Mannat एक आइकॉनिक सेलेब्रिटी रेसिडेंस है. देश और दुनिया से मुंबई घूमने गए लोगों के लिए ये किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं. फैन्स शाहरुख के घर के बाहर घंटों इंतज़ार करते हैं कि उनकी एक झलक दिख जाए.

अब खबर है कि शाहरुख अपने परिवार के साथ मन्नत से शिफ्ट होने जा रहे हैं.

दरअसल, मन्नत का मैसिव ट्रांसफॉर्मेशन किया जाना है. इसलिए शाहरुख खान और उनका परिवार कुछ दिनों के लिए मन्नत छोड़कर कहीं और शिफ्ट होने वाला है. खबर ये भी है कि जितने दिनों तक मन्नत में रेनोवेशन का काम चलेगा उतने दिन शाहरुख खान अपने फैन्स को बालकनी से वेव नहीं करेंगे. इस साल मई से मन्नत में काम शुरू होने वाला है. जिससे पहले शाहरुख और उनका परिवार शिफ्ट हो जाएगा.

हिन्दुस्तान टाइम्स ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया कि पिछले दो सालों मन्नत में रेनोवेशन का काम किया जाना था. रिपोर्ट्स हैं कि मन्नत में दो फ्लोर्स और बनाए जाएंगे. जिसके लिए गौरी खान को Maharashtra Coastal Zone Management Authority से परमिशन मिल गई है. अब इस पर काम चालू होगा. जब तक ये बनकर तैयार नहीं होता तब तक शाहरुख और उनका परिवार पाली हिल में रहेंगे. जहां शाहरुख ने चार फ्लोर वाले अपार्टमेंट को लीज़ पर लिया है.

एचटी की ही रिपोर्ट के मुताबिक पाली हिल वाले घर को प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने बनाया है. शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ और जैकी भगनानी के बीच ये अग्रीमेंट हुआ है. इस अपार्टमेंट में शाहरुख के परिवार के साथ उनकी सिक्योरिटी और स्टाफ के लोग भी रहेंगे. खबर ये भी है कि शाहरुख इस अपार्टमेंट के लिए हर महीने 24 लाख रुपये रेंट देंगे. हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.

ख़ैर, वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही ‘किंग’ नाम की फिल्म में दिखाई देंगे. जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. ये बड़े पर्दे पर उनकी पहली फिल्म होने वाली है. उधर शाहरुख के बेटे आर्यन खान की नई वेब सीरीज़ ‘स्टारडम’ बन रही है. जिसे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है. ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है. जिसे इस साल के मिड या अंत तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा.

Related Posts