जहां सरकार नहीं गिरती वहां करते हैं ‘खरीद-फरोख्त’ , तमिलनाडु के मंत्री की हिरासत पर बोले कपिल सिब्बल

नई दिल्ली, ईडी ने तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी (Senthil Balaji) को धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बुधवार को हिरासत कर लिया है.

उनकी हिरासत के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसपर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) प्रतिक्रिया दी है.

कपिल सिब्बल ने कहा, “प्रधानमंत्री जी डबल इंजन सरकार कहते हैं. जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार है उधर उनकी डबल इंजन सरकार डबल बैरल सरकार बन जाती है, जिसमें इनके ED, CBI डबल बैरल हैं. विपक्ष की सरकारों पर वे इस डबल बैरल को चलाते हैं. जहां ED, CBI से सरकार नहीं गिरती वहां खरीद-फरोख्त करते हैं.” बालाजी तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन नीत सरकार में केंद्रीय एजेंसी की इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले पहले मंत्री हैं. सूत्रों ने बताया कि काफी देर तक पूछताछ करने के बाद बालाजी को गिरफ्तार किया गया.

 

मुख्यमंत्री स्टालिन ने बुधवार को मंत्री की हिरासत के बाद अपने वरिष्ठ पार्टी सहयोगियों के साथ बातचीत की. उन्होंने मंगलवार को बालाजी के खिलाफ ईडी के छापे को ‘‘डराने-धमकाने की राजनीति’’ करार दिया था. ईडी ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में करूर जिले से ताल्लुक रखने वाले द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कद्दावर नेता बालाजी से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की थी.

उच्चतम न्यायालय ने कथित ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले में पुलिस और ईडी को बालाजी के खिलाफ जांच की अनुमति दी थी, जिसके कुछ महीने बाद यह कार्रवाई की गई. इससे पहले, बालाजी ने बेचैनी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. ईडी ने धन शोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को चेन्नई, करूर और इरोड में बालाजी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी. बालाजी पहले अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से जुड़े हुए थे. वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की सरकार में परिवहन मंत्री थे.

Related Posts