मुम्बई, महाराष्ट्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पति-पत्नी के झगड़े ने ऐसा विकराल रूप ले लिया कि इसका खामियाजा पड़ोस के लोगों को भी भुगतना पड़ा। पत्नी से झगड़े के बाद गुस्साए शख्स ने अपने घर में आग लगा दी।
कुछ ही देर में आग ने पड़ोस के 10 घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
मामला सोमवार दोपहर महाराष्ट्र के मजगांव गांव का है। पुलिस का कहना है कि संजय पाटिल का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी पल्लवी से झगड़ा हो गया था। कुछ ही देर में मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस बीच गुस्से में आकर संजय ने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और न सिर्फ संजय के घर बल्कि पड़ोस के 10 घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि अच्छी बात ये रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई। समय रहते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद पड़ोसियों ने संजय को पकड़ लिया और जमकर पीटा और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, पल्लवी ने भी संजय के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।