आदिपुरुष में ये क्या लिख दिया शुक्ला जी ? आदिपुरुष देखने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए मनोज मुंतशिर शुक्ला, हैरान करने वाली है वजह

मुम्बई, फैंस बेसब्री से प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष का इंतजार कर रहे थे। कल यानी शुक्रवार को फैंस का इंतजार खत्म हुआ और फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई।

लेकिन इस फिल्म ने दर्शकों के अरमान पर पानी फेर दिया। इस फिल्म को VFX से लेकर डायलॉग तक सभी चीजों के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है। फिल्म देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। ऐसे में अब इस फिल्म के लिए डायलॉग लिखने वाले लेखक भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

Adipurush : हम बात कर रहे है, मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला की, जी हां मनोज मुंतशिर शुक्ला का नाम तेजी से चर्चा में हैं। वजह है ‘आदिपुरुष’ के लिए उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग्स। ‘आदिपुरुष’ की चर्चा हर तरफ जोरों-शोरों से हो रही हैं। इस फिल्म में कई ऐसे डायलॉग है जिन्हे सुनने के बाद दर्शकों का दिमाग घूम गया है। जैसे हनुमान और भगवान राम द्वारा बोले के उनके डायलॉग। रामायण का नाम सुनकर भारत की संस्कृति, इतिहास और सभ्याता लोगों के जहन में आती है, लेकिन जब ‘आदिपुरुष’ देखेंगे तो आपके जहन में ये सवाल आएगा कि क्या हनुमान जी इस तरह की बातें कर सकते हैं

हम आपको फिल्म आदिपुरुष के लिए मनोज मुंतशिर शुक्ला द्वारा लिखे गए कुछ डायलॉग्स बताते हैं, जिसके चलते मनोज दर्शकों के निशाने पर आ गए हैं। पहला डॉयलॉग “कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की। दूसरा डायलॉग “तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया।” तीसरा डायलॉग “जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे।” चौथा डायलॉग “आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं।”

इतना ही नहीं फिल्म में एक और अजीबो-गरीब डायलॉग है जो कि कुछ इस तरह है – “मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है” ये सब बातें हनुमान और बाकी रामायण के किरादारों के मुंह से सुनकर लोग हैरान हैं। कुछ इसे टपोरी भाषा कह रहे हैं तो कुछ लोग इसे लोगों की आस्था का मजाक उड़ाना कह रहे हैं। इतना ही नहीं मनोज मुंतशिर शुक्ला बड़ी होशियारी के साथ फिल्म के कुछ डायलॉग को चोरी भी किया है।

Related Posts