नई दिल्ली, उत्तर और पूर्वी भारत में जुलाई का महीना बारिश का इंतजार करते हुए गुजरा लेकिन अगस्त से ऐसी बारिश हुई कि लोग अब बरसात रुकने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी मॉनसूनी बरसात से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
इस पूरे हफ्ते तक मॉनसून की गतिविधि काफी हद तक उत्तरी मैदानी इलाकों और पूर्वी राज्यों तक ही सीमित रहेगी यानी इस हफ्ते उत्तरी और पूर्वी राज्यों में बरसात का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, इस सीजन में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों, इंडो-गंगा के मैदानों, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मौसमी बारिश सामान्य से कम रही लेकिन आने वाली बारिश इस हफ्ते इन सभी उप-विभाजनों के अधिकांश हिस्सों में बारिश की कमी को पूरा कर सकती है. इस दौरान मध्य और दक्षिण प्रायद्वीप को छोड़कर तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
इस हफ्ते इस राज्यों में जारी रहेगी बारिश
राजस्थान
पंजाब
हरियाणा
दिल्ली
उत्तर प्रदेश
बिहार
झारखंड
पश्चिम बंगाल
पूरी होगी बारिश की कमी!
स्काईमेट के मुताबिक, इन राज्यों के कई भागों में भारी बारिश और कुछ जगह गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. ये वे क्षेत्र हैं जहां मॉनसून की बारिश की सबसे ज्यादा जरूरत है ताकि पहले हुई मौसमी कमी को पूरा किया जा सके. जैसे पंजाब और बिहार में 40% और 22% की कमी दर्ज की गई है.
बिहार में कमी की भरपाई हो सकती है. वहीं, पंजाब को इस अंतर को पूरा करने के लिए अभी और बारिश की जरूरत होगी. इस हफ्ते के आखिर तक बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके बाद बारिश का ये सिलसिला पश्चिमी राजस्थान की तरफ शिफ्ट हो जाएगा और फिर सीमा पार कर जाएगा.