बरेली, स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़कर सपा में जाने के बाद दोराहे पर खड़ीं भाजपा सांसद डा.संघमित्रा मौर्य ताजा घटनाक्रम से दो नाव पर सवारी करती दिखाई पड़ रही हैं। कुशीनगर जिले के फाजिलनगर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अपने पिता का खुलकर समर्थन भी करती दिख रही हैं, दूसरी ओर वहां के भाजपा प्रत्याशी पर अपने पिता पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए विरोध भी कर रही हैं। फेसबुक लाइव में तो उन्होंने बदायूं के भाजपा नेताओं का कच्चा चिट्ठा खोलने तक की बात कह रही हैं। माना जा रहा है कि इस प्रकरण का पार्टी हाईकमान अब संज्ञान ले सकता है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/selfie-took-the-life-of-class-11th-student-fellow-escaped-from-the-spot-there-was-chaos-in-the-house/
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा छोड़ी थी, तभी से संघमित्रा मौर्य भी चर्चा में आ गई थीं। जिले में नामांकन के दौरान ही दिखाई पड़ीं, चुनाव प्रचार में कहीं नहीं दिखी थीं। बार-बार वह यही कहती रहीं कि अपने पिता के क्षेत्र में भाजपा का प्रचार करने नहीं जाएंगी, लेकिन दो दिन से उनकी फाजिलनगर में उपस्थिति भी चर्चा का विषय बन गई। फाजिलनगर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हुए घटनाक्रम के बाद सांसद ने फेसबुक पर लाइव वीडियो अपलोड राजनीतिक माहौल को और गरम कर दिया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/uncontrollable-container-tramples-seven-passersby-one-killed-6-seriously-injured/
उन्होंने कहा कि उनके पिता पर रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने जानलेवा हमला किया है। यह लोकतंत्र पर हमला हुआ है। कहा कि जब हमले की जानकारी मिली तो कुशीनगर से फाजिलनगर जा रही थी तब बेवली बाजार में अकेला पाकर लोगों ने मुझे भी घेरा और अभद्र व्यवहार भी किया। खुद को भाजपा कार्यकर्ता और सांसद बताते हुए फाजिलनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ जो अभद्रता कर यह बताया है कि वह शीर्ष नेतृत्व की सुनने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि जहां हमने प्रचार न करके पार्टी का धर्म निभाया वहीं पिता के प्रति बेटी का धर्म भी निभाया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/the-sixth-phase-of-voting-will-be-held-in-uttar-pradesh-on-march-3-the-reputation-of-many-veterans-including-lallu-and-yogi-is-at-stake-read-the-full-report/
समय-समय पर मुझे प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि बात सिर्फ सपा प्रत्याशी की ही नहीं भाजपा की एक सांसद की भी है। उन्हाेंने कहा कि मैंने कहा था कि पिता के प्रचार में नहीं जाऊंगी मगर, अब कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता स्वामी प्रसाद का साथ दे
https://aamawaz.dreamhosters.com/online-classes-will-be-closed-from-april-1-offline-classes-will-be-held-from-class-10-to-12/
उन्होंने यह भी कहा कि वह भाजपा की कार्यकर्ता हैं, भाजपा की सांसद हैं और बनी रहेंगी। किसी के सलाह की जरूरत नहीं है। बदायूं की जनता के वोट से चुनकर सांसद में गई हैं, किसी की दयादृष्टि वाले सांसद नहीं हैं। न पार्टी से इस्तीफा देंगी न सांसदी से। संघमित्रा के बयान को लेकर पार्टी के जिला स्तर के नेता कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/attack-on-swami-prasad-mauryas-convoy-bjp-candidate-surendra-kushwaha-accused-of-attack/