ये प्यार था या कुछ और था : पत्नी के आत्महत्या करने से दुखी CRPF जवान ने खुद को गोली से उड़ाया

बिलासपुर, पचपेड़ी इलाके में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. दूसरी तरफ उसकी मौत की खबर सुनकर गढ़चिरौली ( महाराष्ट्र) में तैनात उसके पति CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। दोनों की मौत में महज 2 से 5 मिनट का अंतर था. बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों फोन पर बात कर रहे थे.

https://aamawaz.dreamhosters.com/15-crore-people-of-up-will-get-a-big-blow-free-ration-scheme-may-be-stopped/

मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह दोनों फोन पर बात कर रहे थे. कुछ देर तक दोनों में बातचीत हुई. इसके बाद यामिनी ने खुद को फांसी लगा ली. इसकी जानकारी जैसे ही उसके पति चंद्रभूषण जगत को लगी उसने भी अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।

https://aamawaz.dreamhosters.com/government-gave-a-blow-to-government-employees-reduced-the-interest-rate-on-epf-to-8-1-percent/

घटना की सूचना मिलते ही पचपेड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीआरपीएफ के जवान शनिवार सुबह जवान का शव लेकर उसके पैतृक गांव पहुंचे, जिसके बाद शनिवार को ही दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार साथ में किया गया.

https://aamawaz.dreamhosters.com/there-will-be-an-expensive-credit-card-purchase-the-change-in-the-rules-of-fd-will-also-reduce-the-interest-rate/

दोनों ने सुसाइड क्यों किया, इस बात का पता नहीं चल सका है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. कॉल डिटेल्स भी चेक किए जा रहे हैं. आशंका है कि दोनों पति-पत्नी फोन से बात कर रहे थे और इसी दौरान दोनों ने आत्महत्या को लेकर बात की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले के तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/are-you-also-willing-to-teach-in-kendriya-vidyalaya-then-this-news-is-for-you-ugc-has-abolished-the-requirement-of-phd/

कुकुर्दीकेरा निवासी चंद्रभूषण जगत CRPF की 113वीं बटालियन गढ़चिरौली में आरक्षक के रूप में पदस्थ था. चार माह पहले ही उसकी सरकंडा के लोधीपारा की रहने वाली यामिनी जगत से थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों साथ में रहे. फिर चंद्रभूषण अपनी ड्यूटी पर गढ़चिरौली लौट गया था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/a-massive-fire-broke-out-in-the-slums-of-delhis-gokulpuri-area-7-people-were-burnt-alive/

Related Posts