वारेन बफेट ने छोड़ा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का ट्रस्टी पद

वाशिंगटन , दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में शुमार वारेन बफेट ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने फाउंडेशन के ट्रस्टी का पद छोड़ दिया है। बफेट ने इस्तीफा ऐसे वक्त दिया है, जब यह फाउंडेशन अपने संस्थापकों यानी बिल व मिलिंडा गेट्स के तलाक से उत्पन्न हालातों से जूझ रहा है।

90 वर्षीय बफेट ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, ‘मेरे और फाउंडेशन के लक्ष्य शतप्रतिशत एक जैसे हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह अपने बर्कशायर हैथवे के सभी शेयरों को दान करने की घोषणा का आधा काम कर चुके हैं।

बफेट ने पिछले 15 वर्षों में चैरिटी के लिए अपने स्वयं के धन में से 27 अरब डॉलर से अधिक का योगदान दिया है।

वह बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स के साथ गेट्स फाउंडेशन के तीन निदेशकों में से एक थे। बिल व मेलिंडा गेट्स ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वे शादी के 27 साल बाद अलग हो रहे हैं। फाउंडेशन के अनुसार, ट्रस्ट के निवेश निर्णयों में वारेन बफेट की कोई भागीदारी नहीं थी।

फाउंडेशन के सीईओ मार्क सुजमैन ने पिछले माह इस ट्रस्ट के कर्मचारियों से कहा था कि वे इस फाउंडेशन की दीर्घावधि स्थिरता व निरंतर सक्रियता के लिए प्रयास कर रहे हैं। बफेट ने यह भी कहा कि सुजमैन को उनका पूरा सहयोग मिलता रहेगा। बफेट ने अपने बयान में गेट्स दंपती के तलाक का जिक्र नहीं किया।

Related Posts