अवध और पूर्वांचल के 11 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को होगा मतदान, 693 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में पहले चार फेज के चुनाव के बाद अब हर किसी को पांचवें चरण में वोटिंग का इंतज़ार है. इस फेज में अवध और पूर्वांचल के 11 जिलों की 61 सीटों पर रविवार को वोट डाले जाएंगे. यानी इन इलाकों में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है.

https://aamawaz.dreamhosters.com/russia-has-launched-a-massive-attack-on-ukraines-airports-weapons-stores-military-bases-and-civilian-population-causing-huge-destruction/

आज शाम चुनाव प्रचार खत्म हो जाएंगे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस चरण में 693 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. 27 फरवरी को जिन प्रमुख सीटों पर मतदान होने हैं वो हैं- अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, चित्रकूट, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी और गोंडा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/in-the-first-t20-match-india-beat-sri-lanka-by-62-runs-ishan-kishan-scored-89-runs/

उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र यानी पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी (सपा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मजबूत सामाजिक समीकरण को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है, जबकि सत्तारूढ़ दल अपने जातिगत समीकरण को नुकसान पहुंचने से बचाने के पूरे प्रयास कर रहा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-third-model-of-realme-narzo-50-series-launched-in-india-with-great-features-know-what-is-special-before-buying/

भाजपा की सहयोगी रहने के बाद अब सपा के साथ आई ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अपने समुदाय के मतों का एक बड़ा हिस्सा खींच सकती है, वहीं मौर्य-कुशवाहा मतदाताओं का वर्ग 2014 से हर चुनाव में सत्ताधारी पार्टी को मजबूत समर्थन देने के बावजूद उसकी ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिए जाने की शिकायत कर रहा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/admin-cannot-be-held-guilty-for-objectionable-post-made-by-member-on-whatsapp-kerala-high-court/

Related Posts