उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में 20 फरवरी को होगा मतदान, 2.15 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

लखनऊ , उत्तर प्रदेश (UP) में तीसरे चरण के मतदान के लिए 20 फरवरी यानी रविवार को मतदान होना है. तीसरे चरण के लिए प्रचार 18 फरवरी को समाप्त होने के साथ ही 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

यूपी चुनाव 2022 के तीसरे चरण के दौरान 59 विधानसभा सीटों के लिए 627 उम्मीदवार मैदान में हैं. तीसरे चरण में 2.15 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 1.16 करोड़ पुरुष, 99.6 लाख से अधिक महिलाएं 1,096 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. 15,553 मतदान केंद्रों पर स्थित 25,741 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/whatsapp-is-bringing-a-great-feature-that-will-make-your-mind-swoon-after-hearing-it-know-what-it-is/

मैनपुरी जैसे प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण में मतदान होना है, भाजपा अपनी रणनीति को मजबूत कर रही है जहां वे अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा से कड़ी प्रतिस्पर्धा है. बीजेपी ने 2014 से इस क्षेत्र में बढ़त हासिल की थी उसे पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में अधिक सीटें जीतने का भरोसा है.।

https://aamawaz.dreamhosters.com/tax-will-have-to-be-paid-if-there-is-income-in-cryptocurrencies-or-not-tax-of-30-percent-will-be-given-along-with-one-percent-tds/

20 फरवरी को जिन 16 जिलों में मतदान होने हैं उनमें िया, एटा, इटावा, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज में होगा, ललितपुर, महोबा मैनपुरी शामिल हैं.

https://aamawaz.dreamhosters.com/bird-flu-there-was-a-stir-due-to-the-sudden-death-of-100-chickens-samples-were-sent-to-the-laboratory/

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर सभी की नजरें पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव को घेरने के लिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है. सपा बीजेपी ने इस सीट पर अपनी जीत के लिए कई चुनावी सभा आयोजित की है. फिलहाल यहां सभी की नजरें टिकी हुई है.

https://aamawaz.dreamhosters.com/friendship-by-becoming-a-woman-on-social-networking-site-then-called-to-meet-and-robbed-the-businessman-at-knife-point/

इटावा की जसवंतनगर सीट से अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव चुनाव मैदान में हैं। यहां से शिवपाल यादव लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. भाजपा ने जसवंतनगर सीट से युवा नेता विनय शाक्य को मैदान में उतारा है, जबकि बसपा ने बिजेंद्र कुमार को टिकट दिया है। इस सीट पर कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. वहीं फर्रुखाबाद सदर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वर्ष 2002 मे लुईस खुर्शीद फर्रुखाबाद की कायमगंज विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं. वर्, 2007 के चुनाव में लुईस खुर्शीद चुनाव हार गई थीं.

59 विधान सभा सीटें :

हाथरस (सु.), सादाबाद, सिकन्दराराऊ, टूण्डला (सु.), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमापुर, पटियाल, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (सु.), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (सु.), करहल, कायमगंज (सु.), अमृतपुर, फरूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज सु., जसवंतनगर, इटावा, भरथना (सु.), बिधुना, दिबियापुर, य्या (सु.), रसूलाबाद अकबरपुर रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (सु.), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवईनगर, कानपुर कैण्ट, महराजपुर, घाटमपुर (सु.), माधौगढ़, कालपी, उरई (सु.), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (सु.), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (सु.), हमीरपुर, राठ (सु.), महोबा चरखारी.

https://aamawaz.dreamhosters.com/use-of-swastika-will-be-banned-in-canada-bill-brought-in-parliament/

Related Posts