नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड की कुल 165 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55, उत्तराखंड में 70 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए विधायक चुनने के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/oneplus-nord-ce-2-5g-is-going-to-be-launched-with-hdr10-support-know-what-features-it-will-be-equipped-with/
सात चरण में हो रहे यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं. मतदान की शुरुआत सात बजे सुबह से होगी और शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/seeing-multi-coloured-public-support-one-sided-minded-big-kings-lost-their-sweat-akhilesh-yadav/
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 1.08 करोड़ पुरुष और 94 लाख महिलाएं हैं. थर्ड जेंडर के भी 1269 मतदाता हैं. दूसरे चरण में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/night-curfew-time-changed-in-uttar-pradesh-know-what-will-be-the-new-time/
उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में कुल 23404 मतदेय स्थल और 12544 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 252 आदर्श मतदान केंद्र और 127 महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं. मतदान की निगरानी के लिए चुनाव आयोग की ओर से 51 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक और 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. इनके अतिरिक्त 1793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2806 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/there-may-be-a-conflict-of-interest-between-yogi-modi-and-amit-shah-but-i-can-also-lay-down-my-life-for-my-brother-rahul/
जिन जिलों में मतदान होना है, उन जिलों के एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाकर पुलिस जांच कर रही है. सभी मतदान केंद्रों पर CAPF, पुलिस, होमगार्ड और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन ड्रोन से नजर रखेगा. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/rs-22842-crore-fraud-with-28-banks-cbi-registers-fir/
यूपी के साथ उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होना है. बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होनी है. यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ था. अब दूसरे चरण में 55 सीटों के लिए मतदान होना है. इसके बाद शेष 300 सीटों के लिए पांच चरण में मतदान होगा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/sebi-expels-anil-ambanis-company-including-three-others-from-securities-market-for-fraudulent-activities/