नई दिल्ली, विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने जा रहे हैं. वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी
उन्होंने कहा वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम के कप्तान नहीं रहेंगे. यह टी20 कप्तान के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. हालांकि ने टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से खेलते रहेंगे. साथ ही टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहेंगे. कोहली के कप्तानी छोड़ने की खबरें पिछले दिनों सामने आई थीं. इनमें कहा गया था कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली पद छोड़ देंगे. लेकिन बीसीसीआई ने इन खबरों का तुरंत खंडन किया था. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल दोनों ने कहा था कि कप्तानी में कोई बदलाव नहीं होगा. जब तक टीम अच्छा कर रही है तब तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 45 टी20 मुकाबले खेले हैं और इनमें से 29 जीते हैं. केवल 13 मैचों में ही भारत हारा है जबकि दो में कोई नतीजा नहीं निकला. कोहली की कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशतक 65.11 का रहा. वे 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से टी20 कप्तान बने थे. साथ ही 2021 टी20 वर्ल्ड कप पहला आईसीसी टी20 टूर्नामेंट होगा जिसमें कोहली कप्तान के रूप में उतरेंगे. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज के रूप में कोहली का कमाल का रिकॉर्ड है. उन्होंने अभी तक 90 मैच खेले हैं और 52.65 की औसत से 3159 रन बनाए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में 28 अर्धशतक हैं. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज हैं।