वीआईपी पार्टी उत्तर प्रदेश को ले जाएगी विकास की दिशा में :आबाद अली

लखनऊ , 2022 उत्तर प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण वर्ष है। इस साल प्रदेश में चुनाव होने हैं। जिसको लेकर तमाम राजनितिक पार्टियों ने कमर कस लिया है , और प्रदेश की जनता का विश्वास जीतने के लिए हर मुमकिन प्रयास में लगी है ।

मौजूदा सत्ताधारी पार्टी बीजेपी दोबारा सरकार बनाने के लिए प्रयास कर रही है तो वही तमाम विपक्षी और क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनाव की तैयारियों में लग गई है । इसी क्रम में विकास शील इंसान पार्टी ने भी 2022 चुनाव के लिए दस्तक देदी है और तैयारियों में जुट गई है।

विकासशील पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आबाद अली ने कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नही बल्कि उत्तर प्रदेश को विकास की एक नई दिशा प्रदान करने के लिए चुनावी मैदान मे उतरेगी।

आबाद अली ने कहा कि आज हमारा युवा रोज़गार के लिए भटक रहा है, कोरोना में लोग बिना इलाज के मर गए अस्पतालों में बेड नही मिला,स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ एक जुमला साबित हुआ। हमारी पार्टी मुख्य रूप से प्रदेश की दशा बदलने और युवाओं को नई दिशा देने के लिए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी।

Related Posts