उत्तर प्रदेश सरकार ने कई चीजों से हटाया GST, जानिए किन किन चीजों पर पड़ेगा प्रभाव

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में बिजली कनेक्शन सस्ता हो गया हैं। क्यों की सरकार ने कई चीजों से GST को हटा दिया हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

यूपी में बिजली कनेक्शन सस्ता, कई सेवाओं से GST हटी.

1 .यूपी में सुरक्षा राशि पर ब्याज, डिस्कनेक्शन चार्ज, दोबारा कनेक्शन जोड़ने का चार्ज, बिजली चोरी पर पड़ने वाले इलेक्ट्रिसिटी चार्ज, समन फीस पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी नहीं लगेगी।

2 .यूपी में निरीक्षण शुल्क, नए कनेक्शन, गड़बड़ी पर बदलने और जले हुए मीटरों को बदलने का मीटर चार्ज, चेक मीटर से मीटर चेकिंग व टेस्टिंग, अधिक क्षमता के मीटर के शिफ्ट करने पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी नहीं लगेगी।

3 .यूपी में ओटीएस रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा होने वाली सुरक्षा राशि, ओटीएस नान पेमेंट , भार परिवर्तन , नए कनेक्शन, श्रेणी में परिवर्तन, नाम परिवर्तन, अस्थायी कनेक्शन के विस्तार पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी नहीं लगेगी।

4 .यूपी में अस्थायी कनेक्शन के मीटर लगाने और उनको हटाने, विशेष मामलों में मीटर को दोबारा सील करने, उपभाेक्ता की अपील पर कैपेसिटर की जांच करने और सर्विस लाइन चार्ज के के दौरान अब 18 प्रतिशत जीएसटी नहीं लगेगी। यह नियम 10 अक्टूबर से प्रभावी होगी।

5 .बता दें की नई व्यवस्था के अनुसार उत्तर प्रदेश में केवल डिपाजिट वर्क पर ही 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगी। अन्य कई सेवाओं पर उपभोक्ता को GST देना नहीं पड़ेगा।

Related Posts