उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की नई गाईड लाइन : सरकारी कार्यालयों में 100 प्रतिशत कर्मचारियों की होगी उपस्थिति

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का निर्देश दिया है. इसके लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. योगी सरकार ने आदेश दिया है कि सभी सरकारी दफ्तर 100 फीसदी क्षमता के साख खुलेंगे और सभी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद यह फैसला लिया है. मंगलवार को 174 नए केस आए. वहीं 254 मरीज रिकवर हुए. एक्टिव मामले तीन हजार से भी कम हो गए हैं।

राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन में कहा कि सभी दफ्तर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे, हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. ऑफिसों में भीड़-भाड़ न होने दिया जाए।

इसके साथ ही हर कर्मचारी को अपने फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा. जिन जिलों में संक्रमण है वहां कार्यालय खोलने और कर्मचारियों की उपस्थिति का फैसला जिला प्रशासन लेगा।

Related Posts