लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में चुनाव जीतने के साथ ही अपने वादों पर भी अमल करना शुरू कर दिया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक योगी सरकार जल्द की किसानें को सिंचाई के लिए दी जाने वाली बिजली फ्री कर सकती है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/fake-led-tvs-were-sold-in-the-name-of-branded-police-busted-three-people-arrested/
वहीं होली से पहले वादे के मुताबिक एक सिलेंडर फ्री भी दिया जाएगा. इधर शासन ने 60 साल से ऊपर की महिलाओं को फ्री में यात्रा की सुविधा देने की तैयारी भी कर ली है. इस संदर्भ में यूपी राज्य सड़क परिवहन विभाग ने 60 साल से ऊपर की महिलाओं का एक सर्वे करने का निर्देश दिया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/decision-to-completely-ban-the-buying-and-selling-of-american-and-pakistani-pitbulls-apart-from/
इस संदर्भ में रीजनल मैनेजर्स से एक रिपोर्ट भी मांगी गई है कि रोजाना बसों में कितने यात्री सफर करते हैं उसमें सीनियर सिटिजन महिलाओं की संख्या कितनी होती है. बुजुर्ग महिलाओं को साधारण बसों में ही नहीं एसी बसों में भी मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी. गौरतलब है कि 8 फरवरी को जारी अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने कई वादे किए थे जिनपर अब अमल भी शुरू हो गया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/weather-took-a-turn-meteorological-department-issued-alert-regarding-storm-in-many-states/
जानकार मानते हैं कि बीजेपी के लिए चुनावों के दौरान किए गए वादों को आसानी से पूरा कर पाना संभव न होगा. किए गए वादे समय पर पूरे हो सकें इसलिए योगी सरकार इन सारी योजनाओं के लिए अतिरिक्त फंड जुटाने की भी तैयारी में लगी हुई है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/false-complaint-against-husband-in-the-category-of-mental-harassment-delhi-high-court/
संकल्प पत्र 2022 की खास बातें
-कॉलेज में जाने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी.
-60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में फ्री यात्रा मिलेगी.
-उत्तर प्रदेश में हर किसान को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी.
-अब 14 दिनों के अंदर गन्ना किसानों को भुगतान होगा.
– कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 15 हजार की राशि को बढ़ाकर 25 हजार होगी.
-दीपावली व होली पर 2 मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर देंगे.
-बेसहारा महिला की पेंशन को 1500 रुपये किया जाएगा.
-10 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर नौकरी दी जाएगी.
https://aamawaz.dreamhosters.com/woman-brutally-murdered-by-hitting-her-head-while-sleeping-fear-of-murder-after-rape/