कानपुर, कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले एक व्यक्ति का शव लेकर उसके घर जा रही एंबुलेंस में उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मृतक की पत्नी और तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बिल्लेश्वर मंदिर के पास शुक्रवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे मृतक का शव लेकर उसके घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
संवाददाता के अनुसार पुरवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक सिंह ने बताया कि मौरावां थाना क्षेत्र के मौरावां कस्बा निवासी धनीराम सविता (73) की हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। धनीराम के परिजन बृहस्पतिवार देर रात उसका लेकर एंबुलेंस से मौरावां लाैट रहे थे।
सिंह के मुताबिक, शुक्रवार तड़के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में विल्लेश्वर मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार धनीराम की पत्नी प्रेमा सविता (70) और बेटी-मंजुला सविता (45), अंजलि सविता (40) व रूबी सविता (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में धनीराम की एक और बेटी सुधा सविता (36) गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर हैलट भेजा गया है।
सिंह के अनुसार, तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेज दिए गए हैं और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद एंबुलेंस का चालक लापता है और उसकी तलाश की जा रही है।
सिंह के मुताबिक, हादसे के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम परिजनों से मिलने पहुंचे तथा उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।