UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में डेंटल हाइजीनिस्ट पदों में निकली भर्तियां, जानिए कब और कैसे l कर सकेंगे अप्लाई

लखनऊ, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 288 डेंटल हाइजीनिस्ट पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है।

हालांकि, उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क 27 जुलाई तक जमा कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार upsssc.gov.in पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

रिक्ति विवरण

चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के तहत चिकित्सकीय स्वास्थ्य सेवा विभाग में डेंटल हाइजीनिस्ट के लिए 288 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।

कौन कर सकता है आवेदन

इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के विषय में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक की जा सकती है। जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है। इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए ये भी जरूरी है कि कैंडिडेट ने पीईटी परीक्षा पास की हो। इसी के स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन फीस

इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क देना होगा। सेलेक्ट होने पर सैलरी लेवल 6 के हिसाब से मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के आयोजन के विषय में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी । उम्मीदवार अन्य विवरण यूपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in या यहां देख सकते हैं।

Related Posts