लखनऊ, आज से शुरू हुई उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा की चर्चा इस समय चारों तरफ है. पेपर लीक होने के बाद फरवरी में हुआ एग्जाम रद्द किया गया और आज से फिर से एग्जाम आयोजित हो रहा है.
करीब 60 हजार पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. ये 28 राज्यों और 8 यूटीआई के हैं. ऐसे में अगर आपके मन में भी सवाल आ रहा है कि कैसे यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर नौकरी पा सकते हैं, तो हम आपको पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हैं.
पात्र हों तो करें अप्लाई
सबसे पहला चरण होता है आवेदन करना. जब भर्ती निकले तो पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. योग्यता 12वीं पास और एज लिमिट पुरुषों के लिए 18 से 25 और महिलाओं के लिए 18 से 28 साल है. यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट – uppbpb.gov.in से आवेदन करें. इसके बाद पहले चरण में आपको लिखित परीक्षा देनी होगी. जिसका आयोजन इन दिनों हो रहा है.
पहला चरण है रिटेन एग्जाम
ये एक मल्टीपल च्वॉइस एग्जाम होता है जिसमें जनरल नॉलेज, हिंदी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग से सवाल आते हैं. सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले कैंडिडे्टस को एडमिट कार्ड जारी होता है और वे पहला चरण यानी लिखित परीक्षा देते हैं.
फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट
लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडे्टस को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट देना होता है. इसके कुछ नियम इस प्रकार हैं –
4.8 किमी की रेस 27 मिनट में पूरी करनी होती है, हाई जम्प 4.5 फिट की और लांग जंप 14 फिट की. ये पुरुषों के लिए है.
महिलाओं को 2.4 किमी की रेस 16 मिनट में पूरी करनी होती है. तीन फिट हाई जम्प औप 10 फिट लांग जम्प होती है.
पहले चरण में यानी लिखित परीक्षा में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स इस चरण में पहुंचते हैं. इसमें भी पास कैंडिडेट पीएटी टेस्ट के लिए जाते हैं.
तीसरे चरण में होगा पीएमटी
तीसरे चरण में कैंडिडेट्स को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट देना होता है. इसमें भी खरा उतरने के बाद आगे के चरण के लिए कैंडिडेट क्वालीफाई करते हैं. इसका स्टैंडर्ड है कि पुरुषों की हाइट 168 सेंटीमीटर और चेस्ट 79 सेंटीमिटर तक होनी चाहिए. इसमें 5 सेंटीमीटर तक का एक्सपेंशन हो सकता है. महिलाओं की हाइट 152 सेंटीमीटर कम से कम होनी चाहिए.
डीवी और मेडिकल राउंड
चौथे और पांचवें चरण में कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन आर मेडिकल एग्जामिनेशन देना होता है. पीएमटी पास करने के बाद कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स का मिलान किया जाता है. एज से लेकर एजुकेशन और कास्ट तक के सर्टिफिकेट्स की जांच होती है.
जो इसे पास कर लेते हैं, उन्हें मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए जाना होता है. इसके माध्यम से देखा जाता है कि कैंडिडेडट मेडिकली पूरी तरह फिट हो.
फाइनल सेलेक्शन और ट्रेनिंग
डीवी और मेडिकल राउंड पास करने के बाद कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फाइनल हो जाता है. इसके बाद उन्हें तय सेंटर्स पर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है और उसके बाद नियुक्ति मिलती है. इस प्रकार बनते हैं यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल.