फरीदाबाद, सेक्टर-86 में गुरुवार देर रात डीजे को बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर करीब 20 युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने जमकर ईंट-पत्थर बरसाए। पुलिस की सरकारी गाड़ी भी तोड़ दी। हमले में तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आईं
एक उप-निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) की वर्दी फाड़ दी गई। खेड़ीपुल थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार खेड़ीपुल थाना में तैनात उप-निरीक्षक कृष्ण ने अपनी शिकायत में बताया कि गुरुवार रात वह ड्यूटी पर थे। इस दौरान रात करीब 12.20 बजे एक सूचना मिली कि सेक्टर-86 स्थित रॉयल स्वीमिंग पूल पर 15-20 लड़के शराब पी रहे हैं। तेज आवाज में डीजे बजाकर शोर कर रहे हैं। इससे आसपास रह रहे लोगों को दिक्कत हो रही है। उप-निरीक्षक कृष्ण के अनुसार सूचना मिलते ही वह अपनी टीम में शामिल कांस्टेबल मोहित, एसपीओ महाबीर के साथ ईआारवी से मौके पर पहुंचे। डीजे बंद करने को कहा तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उप निरीक्षक पर पर लात-घूसे बरसाने लगे। तत्काल ड्यूटी अधिकारी अय्यूब खान को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया है कि स्वीमिंग पुल को किराये पर अमन नामक युवक चला रहा है। पीड़ित ने उस पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। खेड़ीपुल थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को काबू किया गया है। बांकी की तलाश की जा रही है। आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच और थाना की टीम जुटी है।
आरोपियों ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ईंट-पत्थर बरसाने लगे। इसमें उप-निरीक्षक कृष्ण, कांस्टेबल मोहित और एसपीओ महाबीर को चोटें आईं। इसके बाद सभी ने पुलिस को सूचना देकर और पुलिस कर्मियों को बुलाया। तबतक आरोपी ईंट-पत्थर बरसाते हुए मौके से फरार हो गए। खेड़ीपुल थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित पुलिस कर्मी के अनुसार ड्यूटी अधिकारी उप-निरीक्षक अय्यूब खान उन लड़कों से गाली-गलौज और मारपीट नहीं करने की सलाह दी। साथ ही डीजे को बंद करने की मांग की। उन्होंने भी युवकों से कहा कि इससे आसपास के लोगों को दिक्कत हो रही है। कई बीमार हैं। उनकी परेशानी बढ़ गई है, लेकिन आरोप है कि युवकों ने अय्यूब खान से भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। साथ ही उनकी वर्दी फाड़ दी।