अनोखा होटल, शुक्रवार को शादीशुदा होकर चेक इन करते हैं और रविवार तक तलाकशुदा होकर चेक आउट करते हैं

नई दिल्ली, शादियों के टूटने की बढ़ती कहानी के बीच तलाक का एक नया और हैरान करने वाला ट्रेंड उभर रहा है. अब तलाक लेने के लिए महीनों तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, बल्कि सिर्फ एक वीकेंड काफी है.

नीदरलैंड्स के एक 33 साल के बिजनेसमैन जिम हाफेन्स ने इस नए बिजनेस मॉडल को पेश किया है. दावा है कि यहां आप शुक्रवार को शादीशुदा होकर चेक इन करते हैं और रविवार तक तलाकशुदा होकर चेक आउट करते हैं.

कैसे काम करता है ‘Divorce Hotel’?

इस अनोखे होटल में आपको मिलता है पूरा तलाक पैकेज. वकीलों और मध्यस्थों की टीम आपका इंतजार करती है. फ्राइडे को चेक-इन करें, अपनी शादी खत्म करें, और संडे को तलाक के कागजात के साथ निकल जाएं. यह सबकुछ एक तय फीस में, और हां, इस पूरी प्रक्रिया को रियलिटी टीवी शो में भी बदला जा सकता है.

क्यों पड़ी ‘Divorce Hotel’ की जरूरत?

ये होटल आपको ऐसा माहौल देता है जहां कपल्स के तलाक को आसान बना दिया जाए. तलाक के लंबे और मुश्किल कानूनी रास्तों से गुजरने के बजाए एक आसान रास्ता दिया जाए. होटल में एक ऐसा वातावरण और व्यवस्था बनाई गई है, जो एक ही वक्त में एक साथ कानूनी सलाह, मनोवैज्ञानिक सपोर्ट और मेडिएशन प्रोवाइ़ड करती है, ताकि तलाक की प्रक्रिया को बिना किसी तनाव के जल्दी और शांतिपूर्वक खत्म किया जा सके.

ये होटल नीदरलैंड के हर्मोन (Haarlem) शहर में स्थित है. इसे ‘The Separation Inn’ के नाम से भी जाना जाता है. नीदरलैंड्स में यह योजना पहले ही धूम मचा चुकी है. अब तक 17 जोड़ों ने इसका इस्तेमाल किया, जिनमें से 16 ने खुशी-खुशी तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर किए. अब जिम इसे अमेरिका के शहरों में लाने की तैयारी कर रहे हैं, जहां न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलेस जैसे बड़े होटल इसके लिए चुने जा रहे हैं.

अमेरिकी वकील इस पर क्या कहते हैं?

अमेरिका के मशहूर तलाक वकील रॉबर्ट एस. कोहेन का कहना है, ‘ये आइडिया सुनने में जितना आकर्षक है, उतना ही अव्यावहारिक. तलाक का वक्त बेहद इमोशनल होता है, और दो दिन में सबकुछ सुलझा लेना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं. इसे एक बिजनेस और पैकेज के तौर पर पेश करना बिल्कुल भी सही नहीं है.

तलाक बन गया बड़ा बिजनेस

अमेरिका में तलाक इंडस्ट्री $175 बिलियन तक पहुंच चुकी है. हर साल 1.2 मिलियन लोग तलाक के लिए आवेदन करते हैं. ऐसे में, ‘Divorce Hotel’ इस विशाल बाजार में हलचल मचाने वाला है.

Related Posts