नई दिल्ली, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित इंस्टेंट पेमेंट इंटरफेस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) करीब एक घंटे से अधिक समय से काम नहीं कर रहा है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने यूपीआई से पेमेंट नहीं हो पाने की शिकायत कर रहे है। लोग इस कारण अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं।
ट्विटर पर कई लोगों के ट्वीट कर शिकायत की है कि यूपीआई का सर्वर करीब एक घंटे से डाउन होने की वजह से काम नहीं कर रहा है और इस कारण वे डिजिटल वॉलेट पेटीएम (Paytm), फोन-पे (PhonePe) और गूगल-पे (Google Pay) जैसे ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म काम नहीं कर रहे हैं।
एक शख्स ने ट्वीट कर बताया कि यूपीआई का सर्वर डाउन होने के कारण पेटीएम, फोन-पे और गूगल-पे नहीं चल रहा है। इससे पेमेंट पास नहीं हो रहा है।
एक यूजर ने लिखा है कि Google Pay, PhonePe, paytm और सभी प्रकार के UPI पेमेंट सर्वर आज डाउन हैं। कृपया आज पेमेंट करने से पहले जांच लें।
इसके अलावा भी कई यूजर्स ने अपनी शिकायत डिजिटल वॉलेट कंपनियों से की है, हालांकि ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।