बेकाबू कंटेनर सात राहगीरों को रौंदा, एक की मौत 6 गंभीर रूप से घायल

कानपुर, जाजमऊ चेकपोस्ट पर मंगलवार शाम बेकाबू कंटेनर सात राहगीरों को रौंदते हुए डिवाइडर से जाकर टकरा गया। हादसे में एक टेनरीकर्मी की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। जिनमें से पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। इन सभी का हैलट में इलाज जारी है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/online-classes-will-be-closed-from-april-1-offline-classes-will-be-held-from-class-10-to-12/

हादसे से आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। रामादेवी से उन्नाव की तरफ शाम करीब साढ़े पांच बजे एक कंटेनर तेज रफ्तार में जा रहा था। जाजमऊ चेक पोस्ट से कुछ मीटर पहले कंटेनर अनियंत्रित होकर दौड़ने लगा।

।https://aamawaz.dreamhosters.com/attack-on-swami-prasad-mauryas-convoy-bjp-candidate-surendra-kushwaha-accused-of-attack/

एक के बाद एक दो तीन ई-रिक्शा में टक्कर मारी और सात लोगों को रौंदते हुए सड़क किनारे डिवाइडर से टकराकर रुक गया। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कई घायलों को कंटेनर के नीचे से निकाला और सभी को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने जाजमऊ ऊंचा टीला निवासी शहाबुद्दीन (50) को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है। शहाबुद्दीन के परिवार में उनकी पत्नी हाशमी व बेटा काशिफ है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/first-look-of-redmi-note-11e-pro-surfaced-know-what-are-the-features/

हादसे में हारुन, अजय कुमार, आजाद, अली मोहम्मद, करण और मुख्तार, शान मोहम्मद जख्मी हुए हैं। आजाद का बायां पैर घुटने के नीचे से कट गया। अन्य घायलों में से किसी के सिर, पैर हाथ तो किसी के चेहरे और पीठ पर चोटें आईं। करन को मामूली चोटें आई हैं। जिसका इलाज कांशीराम अस्पताल में चल रहा है। अन्य पांचों को हैलट रेफर कर दिया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/zain-nadella-son-of-microsoft-corp-chief-executive-officer-satya-nadella-dies-of-cerebral-palsy-since-birth/

कंटेनर (यूपी 53 एफटी 2608) गोरखपुर निवासी बिजेंद्र बहादुर सिंह के नाम पर रजिस्टर है। चालक से पूछताछ जारी है। शराब नशे में अपना नाम तक नहीं बता पाया। वह यह स्वीकार कर रहा था कि उसने शराब पी रखी है। उसके पास से बरामद कागजातों से पता चला कि उसका नाम मलिक शर्मा है। वह सिद्घार्थ नगर का रहने वाला है।

घायल
– अजय कुमार (टेनरीकर्मी)
– हारुन, इखलाक नगर (टेनरीकर्मी)
– आजाद, गंगापार (हाईस्कूल का छात्र)
– अली मोहम्मद, जाजमऊ(ई रिक्शा चालक)
– करण, जाजमऊ (बिस्कुट फैक्टरी का कर्मचारी)
– मुख्तार अहमद, बलिया(टेनरीकर्मी)
– शान मोहम्मद, जाजमऊ

https://aamawaz.dreamhosters.com/mahashivratri-celebrations-in-the-whole-of-uttar-pradesh-the-pagoda-resonated-with-the-cheers-of-bum-bhole/

 

चालक हिरासत में है। ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई है। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायलों का इलाज जारी है। घटना संबंधी सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं। 

Related Posts