बेकाबू गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत,3 गंभीर रूप से घायल

प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल भी हो गए हैं।

ये हादसा पुरामुफ्ती थाना के पाल मार्केट के पास हुआ. गंभीर रूप से जख्‍मी लोगों का अस्‍पताल में इलाज हो रहा है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना उस समय हुई जब सुबह सड़क किनारे कुछ लोग खड़े थे. इसी बीच एक पिकअप ने तीन लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. बताया जा रहा है कि ये लोग गमी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. पिकअप (Pickup)कौशाम्बी की तरफ से आ रही थी. छह लोग पिकअप की चपेट में आ गए, जिनमें से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने दौड़कर ड्राइवर को पकड़ा. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दो घायल व्यक्तियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने पिकअप वैन को कब्जे ले लिया है।।

Related Posts