वेस्टइंडीज की दो खिलाड़ी मैदान में अचानक हुईं बेहोश, ले जाना पड़ा अस्पताल

एंटीगा, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मैदान पर एक बड़ा हादसा टल गया। कैरेबियाई टीम की दो खिलाड़ी अचानक से बेहोश हो गईं। इन खिलाड़ियों के बेहोश होने से मैदान पर अफरा तफरी मच गई। दोनों की हालत ऐसी हो गई कि स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया। फिर बाद में उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इनमें एक खिलाड़ी का नाम आलिया एलीन तो दूसरे का नाम चेडियन नेशन है। हालांकि, दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। इन दोनों खिलाड़ियों के मैदान पर अचानक से बेहोश होने की वजह का पता अभी नहीं चल सका है। सीडब्ल्यूआई (क्रिकेट वेस्टइंडीज) ने बयान जारी कर कहा है, ‘तेज गेंदबाज चिनले हेनरी और बल्लेबाज चेडियन नेशन को चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया।हेनरी और नेशन दोनों अस्पताल में होश में और स्थिर हैं। वे चिकित्सकों की निगरानी में है।’

वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर (डकवर्थ लुइस नियम) तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए थे। चेडियन नेशन ने 33 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली थी, जबकि आलिया एलीन दो रन बनाकर नाबाद रहीं थीं। विंडीज के 125 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम को 111 रनका लक्ष्य मिला था, लेकिन तीन विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

 

Related Posts