इटावा, जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां शादी के विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे लड़की के दो रिश्तेदारों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने लड़की के ससुराल पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानकी पुरम कालोनी में सर्वेश यादव के बेटे शिवम और उसकी बहु नेहा के बीच विवाद चल रहा था. शादी विवाद को लेकर राम शंकर (50) और कैलाश चंद्र (50) पंचायत के लिए मध्यस्थता करने पहुंचे थे. तभी इन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि शिवम की शादी एक वर्ष पहले मैनपुरी जिले के थाना करहल क्षेत्र के गांव नगला मकुन्द निवासी जोगेंद्र सिंह की पुत्री नेहा के साथ हुई थी. दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।
वहीं, पुलिस ने हत्या के आरोपी ससुर, सास और पति को रायफल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।