नई दिल्ली, कोरोना के नए वैरिएंट पर दुनिया में मची आपाधापी और वैक्सीन पर असर-बेअसर की चर्चा के बीच बड़ी खबर आई है। तेल अवीव में काम करने वाले दो डॉक्टरों कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है।
ध्यान देने वाली बात है कि दोनों डॉक्टर ने वैक्सीन की डबल डोज के साथ तीसरा डोज भी लगा था।
CNN की खबर के मुताबिक मंगलवार को को डॉक्टरों में कोरोना के इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। संक्रमित हुए एक डॉक्टर की उम्र 50 साल है। बताया जा रहा है कि संक्रमित होने वाले ये डॉक्टर लंदन में एक कॉन्फ्रेंस के लिए गए थे।
वहां से लौटने के कुछ दिन बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके बाद इसकी जीनोम सीक्वेसिंग में वैरिएंट का खुलासा हुआ है। पॉजिटिव होने वाले दूसरे डॉक्टर की उम्र करीब 70 साल है। दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। अब इजराइल में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 4 मामले हो गए हैं।