नई दिल्ली, माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल गई है. अब जल्द ही ट्विटर पर नीली चिड़िया के बजाय एक्स लोगो देखने को मिलेगा. इलोन मस्क ने ब्लू बर्ड को ट्विटर से अलविदा कहने की तैयारी कर ली है.
अगर आप एक्स डॉट कॉम पर जाएंगे तो ट्विटर खुल जाएगा. एलन मस्क और ट्विटर की CEO लिंडा याकारिनो का प्रोफाइल बैज भी बदल गया है. बैज में नीली चिड़िया की जगह X लिखा नजर आ रहा है.
X is here! Let’s do this. pic.twitter.com/1VqEPlLchj
— Linda Yaccarino (@lindayaX) July 24, 2023
लिंडा याकारिनो ने ट्विटर पर अपनी एक पोस्ट के जरिए ट्विटर का नया लोगो शेयर किया है. ट्विटर का लोगो बदलने में केवल 24 घंटे लगे, मस्क ने दो दिन पहले ही अपने 14.9 करोड़ फॉलोअर्स को एक्स लोगो का सुझाव देने के लिए इनवाइट किया, फिर उनमें से एक डिजाइन सेलेक्ट किया और इसे अपनी नई प्रोफाइल फोटो बना दिया.
Lights. Camera. X! pic.twitter.com/K9Ou47Qb4R
— Linda Yaccarino (@lindayaX) July 24, 2023
याकारिनो ने इससे पहले ट्विटर को रीब्रांड करने के डिसीजन को सेकंड चांस बताया. उनके ट्विट के मुताबिक, ये काफी कम बार होता है कि जब आपको बिजनेस लाइफ में एक और बड़ी छाप छोड़ने का दूसरा मौका मिलता है. ट्विटर ने दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ट्विटर ने हमारे कन्वर्सेशन के तरीके को बदल दिया है अब, एक्स आगे बढ़ेगा और ग्लोबल टाउन स्क्वायर को बदल देगा.