विस्फोटक से लदा ट्रक बाइक से टकराया, 17 लोगों की मौत, 59 घायल, इस पूरे देश में शोक की लहर

अंकारा पश्चिमी अफ्रीका के देश घाना में बड़ा विस्फोट हुआ है। घाना के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित ग्रामीण इलाके में हुए धमाके में सैकड़ों बिल्डिंग में यह धमाका महसूस किया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/historical-verdict-now-amar-jawan-jyoti-will-not-burn-at-india-gate-know-what-will-happen-then/

इस धमाके में 17 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 59 लोग घायल हो गए हैं। यह धमाका उस वक्त हुआ जब विस्फोटक से लदा एक ट्रक बाइक से टकरा गिया। इस टक्कर के बाद हुए धमाके से पूरा इलाका कांप उठा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-curtain-has-been-removed-from-the-secret-akhilesh-will-contest-from-karhal-seat-of-mainpuri-samajwadi-party-decided/

यह हादसा राजधानी अकारा के पश्चिम में 300 किलोमीटर दूर स्थित बोगोसो के खनन शहर के पास अपियेट में हुआ। खनन विस्फोटक लेकर जा रहा ट्रक एक मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिससे यह धमाका हुआ। धमाके की वजह से सैकड़ों बिल्डिंग्स ढह गईं। आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों ने कहा कि बचाव के प्रयास जारी हैं। कई लोग ढह गए घरों और इमारतों में फंसे हुए पाए गए, उन सभी को बाहर निकाल लिया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/huge-reduction-in-the-prices-of-corona-test-in-the-capital-rt-pcr-test-antigen-test-for-300-and-100-rupees/

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑर्गनाइजेशन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सेजि साजि एमेडोनु ने धमाके से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के चलते 500 से ज्यादा बिल्डिंग्स ढह गई हैं। अब तक जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें डेड बॉडी और घायलों को जमीन पर पड़े हुए देखा जा सकता है। इस इलाके की तकरीबन सभी इमारतें गिरकर खाक हो गई हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/congress-released-the-second-list-of-41-candidates-with-16-women-candidates-50-women-were-given-tickets-in-the-first-list/

घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-अडो ने कहा कि विस्फोट की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे लोगों की जान गई है और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इस घटना से पूरे घाना में शोक की लहर है।

Related Posts