फ्री कूपन पर घूमना पड़ गया भारी, चली गईं चार अनमोल जिंदगियां

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के चारों युवक फ्री कूपन पर घूमने निकले थे, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। किसी युवक की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी, तो कुछ के छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अलीगढ़ के नंगला सबल गोंडा निवासी इन व्यापारियों को एक कपड़ा कंपनी ने घूमने के लिए फ्री कूपन दिया था। 21 व्यापारी तीन अलग-अलग किराए की गाड़ी में हरिद्वार के सफर पर निकले थे। आरएसएस के पदाधिकारी धर्मा भाई ने बताया कि मृतक चारों युवा व्यापारी बजरंग दल के कार्यकर्ता थे।

गुरबाल निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह कपड़ा व्यापारी की दुकान पर नौकरी करता है। कपड़ा व्यापारियों को कपड़ा कंपनी टारगेट पूरा करने पर फ्री यात्रा के कूपन देती है। इस बार में भी कूपन दिया गया था

इसके बाद गोंडा के कपड़ा व्यापारियों ने सामूहिक रूप से घूमने की योजना बनाई थी। कुछ व्यापारी दो अलग अलग गाड़ियों में निकले थे जबकि वह सभी एक साथ अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार जाने के लिए चले थे। बाद में ओली जाने का भी कार्यक्रम था। मनोज ने बताया कि कपड़ा व्यापारी अंकुर अग्रवाल ने कूपन व खाना व रहने की व्यवस्था की थी। जाते समय हादसा हो गया।

कपड़ा व्यापारी बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे गाड़ी में सवार होकर घर से निकले थे। घायल मनोज कुमार ने बताया कि वह सबसे पीछे बैठा था। ग्रीन भी उसके पास ही बैठा था, लेकिन दस मिनट पहले ही ग्रीन गाड़ी रुकवाकर चालक के बराबर वाली सीट पर बैठ गया। जबकि अगली सीट से बबलू उसके पास पीछे आकर बैठ गया था। हादसे में बबलू को मामूली चोट आई जबकि ग्रीन की मौत हो गई। घायल मनोज ने बताया कि अचानक गाड़ी आगे चल रहे वाहन से टकराई तो उसकी आंख खुली। वह गाड़ी के अंदर का मंजर देखकर डर गया। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी। गाड़ी में सवार सभी लोगों की बुरी हालत थी। चीख पुकार मची थी।

मृतक जुगल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसका एक चार माह का बेटा है। विपिन उर्फ भोला की एक साल पहले शादी हुई थी। वह तीन भाई हैं और वह सबसे छोटा है। राहुल के दो बच्चे हैं। ग्रीन कुमार के दो बेटे हैं।

मृतक विपिन उर्फ भोला के भाई यशपाल गुप्ता ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिजन शव लेकर चले गए थे। यशपाल गुप्ता का कहना है कि जो ट्रक उनके भाई की गाड़ी के आगे चल रहा था, उसमें पीछे लाइट नहीं थी। जिस कारण यह हादसा हुआ। ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।

अलीगढ़ गोंडा निवासी चार युवा व्यापारियों की मौत के बारे बताते हुए पड़ोसी राजेश फफक पड़ा। उसने बताया कि उनके मोहल्ले में 20 घर हैं। इनमें मृतक युवकों के भी घर हैं। सभी पड़ोसी हैं। सभी में भाइयों जैसा प्यार है। चार युवकों की मौत की सूचना के बाद से सभी घरों में सुबह चूल्हा नहीं जला।

हाईवे पर ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा कोई पहली बार नहीं हुआ है। अब से पहले 17 नवंबर 2023 को हाईवे के रामपुर तिराहा कट के पास ट्रक चालक की लापरवाही से दिल्ली निवासी छह युवकों की मौत हो गई थी।

आगरा के सुनारी गांव निवासी राहुल, पुनीत, नीरज व डब्बू एक कार में सवार होकर आगरा से हरिद्वार जा रहे थे। उनकी कार भी रात के अंधेरे में हाईवे पर एक अन्य कार से टकरा गई। इस हादसे में चारों युवकों को गंभीर चोट आई हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस पहुंची, बामुश्किल निकाले गए शव
हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस पहुंची तो घायल तड़प रहे थे। पुलिस ने किसी तरह गाड़ी से शव निकाले और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Related Posts