Jharkhand में दर्दनाक हादसा, बिजली के खंभे से टकराई गाड़ी, नाबालिग समेत पांच कावड़ियों की मौत

रांची, झारखंड के लातेहार जिले में कांवड़ियों के वाहन के उच्च वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आने से गुरूवार तड़के दो नाबालिग सहित पांच कावंड़ियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

यह हादसा बालूमाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तम तम टोला में तड़के करीब तीन बजे हुआ। घटना में तीन लोग झुलस भी गए। कांवड़िये देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया। बालूमाथ के उप-मंडल पुलिस अधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया, ”हाई वोल्टेज वाला तार उनके वाहन पर गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए।” बाद में, एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये।

 

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान रंगीली कुमारी (12), अंजलि कुमारी (15), दिलीप उरांव (29) और सबिता देवी (30) के रूप में की गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”लातेहार के बालूमाथ में हादसे में पांच कांवड़ियों की मृत्यु की खबर से मन आहत है। परमात्मा दिवगंत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। हादसे में घायल लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।”

Related Posts