कोरोना के घटते मामलों के बीच 62 दिनों के बाद खुला इमामबाड़ा पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

लखनऊ,  काेरोना कर्फ्यू में सब कुछ बंद था। लोग घरों में कैद थे। पर्यटन स्‍थलों में भी सन्‍नाटा था। आखिर कोविड के केस घटने के साथ सब धीरे-धीरे सामान्‍य होने लगा। दुकानें खुलने के साथ ही पर्यटन स्‍थलों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई तो 62 दिन बाद गुरुवार को बड़ा इमामबाड़ा भी खुल गया। इतने दिनों तक प्रतीक्षा के बाद आखिर दर्शकों को इमामबाड़ा, रूमी गेट और भूलभुलैया आदि पर्यटन स्‍थलों पर घूमने का मौका मिला। यहां छात्र, बच्‍चे और बड़े तो घूमने आए ही, साथ ही कई जोड़े ऐसे भी पहुंचे, जो लाकडाउन की वजह से हनीमून मनाने बाहर नहीं जा सके। ऐसे में उन्‍होंने लखनऊ में ही इमामबाड़ा़, रेजीडेंसी सहित व‍िभिन्‍न पर्यटन स्‍थलों की सैर की।

पुरातत्व विभाग ने 62 दिन बार लखनऊ अनलाक होने के बाद इमामबाड़ा के साथ ही रेजीडेंसी को भी खोलने की अनुमति दी थी। इमामबाड़े में एक साथ 200 दर्शकों और छोटे इमामबाड़े में 40 दर्शकों को एक साथ जाने की अनुमति थी। इमामबाड़ा ट्रस्ट के कर्मचारी रजा द्वारा आने वाले दर्शकों का नाम मोबाइल नंबर नोट करने के साथ तापमान चेक किया जा रहा था। उनका कहना है कि एक साथ 200 लोग बामुश्किल से रुकते हैं। दर्शक आते-जाते रहते हैं। ऐसे में पाबंदी से दर्शकों को कोई परेशानी नहीं होगी। जो भी दर्शक आएं मास्क लगाकर और सैनिटाइजर अपने साथ जरूर लाएं।

पहले दिन खुले बड़े इमामबाड़े के दीदार के लिए कार, ई-रिक्शा व बाइक के साथ कभी लखनऊ में यातायात का मुख्य साधन रहे इक्के पर सवार होकर भी दर्शक आते नजर आए। इक्का चालक भी दर्शकों को देकर खुश नजर आए। लॉकडाउन के बाद पहली बार इतनी भीड़ नजर आई।

Related Posts