भोपाल, पूरे भारत में इस समय महंगाई त्राहि त्राहि मचाए हुए है सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं इस बीच मध्यप्रदेश में टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच अशोकनगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मोबाइल शोरूम मालिक ने ग्राहकों के लिए ऐसा शानदार ऑफर निकाल दिया कि अब हर तरफ इस दुकान की चर्चा हो रही है है।
मोबाइल शोरूम मालिक ने एक मोबाइल खरीदने पर दो किलो टमाटर फ्री देने का ऑफर निकाला है। अशोकनगर में टमाटर के भाव 120 से 150 रुपए तक बिक रहे हैं।
अशोकनगर के सब्जी मंडी में टमाटर 150 रुपए किलो के पार है। मोबाइल शॉप के संचालक युवा व्यवसाई अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी दी कि आज के जमाने में मोबाइल शोरूम पर ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके के ऑफर निकालें जाते हैं। ऐसे में कंपटीशन के दौर में जब हमें यह जानकारी मिली कि टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं और सब्जी दुकानों में टमाटर 150 रुपए किलो बिक रहे हैं तो हमने यह निर्णय लिया कि हम अपनी मोबाइल शॉप पर एक स्मार्टफोन खरीदने पर दो किलो टमाटर फ्री देंगे। जिसका एडवरटाइजमेंट दुकान के बाहर हमने बैनर भी लगवाए।
मोबाइल शॉप के संचालक का का कहना है कि जब से यह ऑफर उन्होंने चालू किया है। जब से ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस दौरान कई लोग शौक से पूछते हुए आ रहे हैं। वह टमाटर वाली स्कीम इसी दुकान पर चल रहा है, क्या तो वहीं प्रतिदिन 60 किलो से अधिक टमाटर वह अपने ग्राहकों को ऑफर में दे रहे है।
सब्जी विक्रेता मोनू कुशवाहा ने जानकारी दी कि बारिश के मौसम के चलते हरि सब्जियां खराब हो गई है ऐसे में सब्जी की आवक भी बाहर से घट गई हैं। जिसके कारण जो भी समस्या आ रही हैं। सब्जी के दाम बढ़ गए हैं। मंडी में टमाटर 1500 रुपए, अदरक 290 रुपए, मिर्ची 90 रुपए, भिंडी, लौकी, वैगन 40- 50 रुपए किलो बिक रहे हैं।