



लखनऊ, रमजान उल मुबारक के आखिरी जुमा में अलविदा की नमाज शुक्रवार को अदा की जाएगी। अलविदा की नमाज में रमजान के रुखसत होने का एलान हो जाएगा। नमाज के लिए शहर की मस्जिदों में तैयारी पूरी हो चुकी है।
सुन्नी समुदाय की सबसे बड़ी जमात को टीले वाली मस्जिद में अलविदा की नमाज दोपहर डेढ़ बजे मस्जिद के इमाम मौलाना शाह फजलुल मन्नान नमाज अदा कराएंगे। आसिफी इमामबाड़े में दोपहर 12ः10 बजे मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी अदा कराएंगे।
ऐशबाग ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली दोपहर 12ः45 बजे नमाज पढ़ाएंगे। दारुल उलूम नदवतुल उलमा और शाहमीना शाह दरगाह मस्जिद में दोपहर एक बजे अलविदा की नमाज होगी। लखनऊ के साथ देश भर में 31 मार्च को ईद मनाए जाने की संभावना है।
अलविदा की नमाज के बाद मनेगा कुदस दिवस
फलस्तीन पर इस्राइल कब्जे और गाजा जारी इस्राइल नरसंहार के विरोध और किब्ला ए अव्वल बैतुल मुकद्दस की पुन: वापसी के लिए शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद विश्व कुदस दिवस मनाया जाएगा। मजलिसे उलमा ए हिंद की ओर से आसिफी इमामबाड़े में प्रदर्शन कर किया जाएगा।
अलविदा की नमाज के दौरान ड्रोन से होगी निगरानी
अलविदा की नमाज को देखते हुए शहर को पांच जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। 64 हॉटस्पॉट भी चिह्नित किए गए हैं। नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी की जाएगी। एक हजार पुलिसकर्मी, 12 पुलिस अधिकारी और नौ कंपनी पीएसी तैनात की गई है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी। बृहस्पतिवार को पुराने शहर के संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च किया।