Tiger 3 Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर बजा सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का डंका, 2 दिन में किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

मुम्बई, सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी है. ‘टाइगर 3’ हालांकि शाहरुख खान की ‘पठान’ (55 करोड़) और ‘जवान’ (75 करोड़) के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है, लेकिन सलमान ने अपनी इस फिल्म से पहले ही दिन शानदार कलेक्शन किया है. ‘टाइगर 3’ दिवाली के दिन रिलीज हुई. 11 साल बाद कोई फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले ही दिन 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. ‘टाइगर 3’ सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है, साथ ही फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स कर लिए हैं.

 

टाइगर 3′ के मेकर्स यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर बताया है, टाइगर 3 हिंदी सिनेमा के इतिहास में दिवाली पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है’. टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड 94 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई कर ली है. ‘टाइगर 3′ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 52.50 करोड़ और नेट 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म ओवरसीज में (5 मिलियन) 41.50 करोड़ (ग्रॉस) कलेक्शन किया है. फिल्म की पहले दिन की दुनियाभर में कमाई 94 करोड़ की हुई है.

टाइगर 3’ ने पहले दिन हिंदी बेल्ट में 43 करोड़, तमिल-तेलुगू में 1.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, ओवरसीज में ‘टाइगर 3’ ने नॉर्थ अमेरिका में 1.02 मिलियन डॉलर, गल्फ में 850 हजार डॉलर, यूके में 160 हजार पाउंड, ऑस्ट्रेलिया में 315,937 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, न्यूजीलैंड में 47,747 न्यूजीलैंड डॉलर, यूरोपियन यूनियन और अफ्रीका में 150 हजार डॉलर की कमाई की है. फिल्म ने ओवरसीज से कुल 5 मिलियन डॉलर की कमाई की है, जिसका कुल 41.50 करोड़ रुपये बैठता है.

इसी के साथ ‘टाइगर 3’ ओवरसीस में सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. ‘टाइगर 3’ ओवरसीज में ओपनिंग डे के मामले में शाहरुख खान की दो ब्लाबस्टर फिल्में पठान और जवान को पीछे छोड़ दिया है. बता दें, पठान ने ओवरसीज में ओपनिंग डे पर 4.5 मिलियन डॉलर और जवान ने 4.78 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. साथ ही ‘टाइगर 3’ भारत में दिवाली पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म के साथ-साथ अमेरिका, यूएई और गल्फ देशों में सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है.

Related Posts